कश्मीरी IAS अधिकारी शाह फैसल ने ‘भारतीय मुसलमानों की हत्या’ के विरोध मे दिया इस्तीफा 

Team Suno Neta Wednesday 9th of January 2019 04:12 PM
(0) (0)

शाह फैसल 

सिविल सेवा परीक्षा 2010 में शीर्ष पर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी शाह फैसल ने राजनीति में शामिल होने के लिए आईएएस का पद छोड़ दिया है। कश्मीर से संबंध रखने वाले फैसल ने अधिकारी सेवा से इस्तीफा देने के अपने फैसले को लेकर सरकार को अनिवार्य सूचना भेज दी है।

वही दूसरी तरफ फैसल कश्मीर घाटी के बारामूला निवार्चन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। वह नेशनल कांफ्रेंस (NC) में शामिल हो सकते हैं

वर्ष 2010 में फैसल ने IAS की परीक्षा में टॉप किया था और उन्हें जम्मू एवं कश्मीर का होम कैडर आवंटित किया गया था। फैसल ने जिला मजिस्ट्रेट, स्कूल शिक्षा निदेशक और राज्य के स्वामित्व वाले पावर डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है। हाल ही में वह हार्वर्ड केनेडी स्कूल में फैलोशिप करने के बाद अमेरिका से लौटे थे।

कश्मीर में कथित भारतीय मुसलमानों की हत्याओं के खिलाफ फैसल ने IAS से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह घोषणा की।

उन्होंने लिखा, “कश्मीर में लगातार हत्याओं के मामलों और केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के चलते और हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों को हाशिये पर डालने की वजह से, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों तथा भारत में असहिष्णुता एवं नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरोध मे मैंने IAS से इस्तीफे का फैसला किया है।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए फैसल के फैसले का स्वागत किया है। उमर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के तह में फैसल का स्वागत नहीं किया है।



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले