जींद उपचुनाव में भाजपा के कृष्ण मिड्डा को मिली जीत, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला रहे तीसरे स्थान पर  

Team Suno Neta Thursday 31st of January 2019 05:18 PM
(9) (6)

कृष्‍ण मिड्ढा

नई दिल्ली: हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। इनेलो के विधायक हरिचंद के निधन से खाली हुई इस सीट पर भाजपा ने उनके बेटे कृष्‍ण मिड्ढा को उम्‍मीदवार बनाया था। इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की गयी।

कृष्ण मिड्डा इस उपचुनाव में पहले स्थान पर रहें। उन्हें कुल 50 हजार 566 वोट मिले। उन्होंने 12 हजार 235 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर जननायक जनता पार्टी (JJP) के दिग्विजय चौटाला ने 37631 वोटों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला 22740 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के जींद में 28 जनवरी को उपचुनाव हुए थे। जींद की यह सीट विधायक हरिचंद के निधन से खाली हुई थी। जींद के 1.7 लाख वोटर्स इस उपचुनाव में थे।

कांग्रेस नेता तथा उपचुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बने रणदीप सुरजेवाला ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जी जींद के लोगों का सपना पूरा करेंगे। मुझे पार्टी की तरफ से एक जिम्मेदारी दी गई थी, जिसको मैंने पूरी क्षमता के साथ पूरा किया। मैं कृष्णा मिड्ढा जी को बधाई देता हूं।”

भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने जीत के बाद कहा, “मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने पार्टी और मुझे सपोर्ट किया। यह सभी लोगों की जीत है। हम प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च की गई योजनाओं को लोगों के बीच ले जाने का काम करेंगे।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले