जेट एयरवेज के कर्मचारी ने छत से कूदकर दी जान, बेटा भी था इसी कंपनी में कार्यरत 

Shruti Dixit  Saturday 27th of April 2019 10:59 PM
(0) (0)

जेट एयरवेज़

नई दिल्ली अस्थायी रूप से बंद एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के सीनियर टेक्निशियन ने 4 मंजिला इमारत की छत से कूदकर जान दे दी। कहा जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते बेहद तनाव में थे। 45 साल के शैलेश सिंह ने पालघर के नालासोपारा ईस्ट इलाके में स्थित 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में विमानों का संचालन अस्थायी रूप से ठप करने वाली जेट एयरवेज एयरलाइन के स्टाफ और एंप्लॉयी असोसिएशन के मुताबिक वह आर्थिक संकट से गुजर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से वह अवसाद में थे।’’ एसोसिएशन ने दावा किया कि एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद करने के बाद कर्मचारी की आत्महत्या का यह पहला मामला है। परिवार में आर्थिक संकट की वजह यह भी थी कि पिता और पुत्र दोनों ही जेट एयरवेज में कार्यरत थे। शैलेश सिंह का बेटा कंपनी के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में काम करता था। सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

कर्ज संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने शनिवार शाम नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। कर्मचारियों ने सरकार से एयरलाइन को बचाने की माँग की। प्रदर्शन में कंपनी के दो सौ से ज्यादा कर्मचारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। सभी की बाजुओं पर जेट एयरवेज को बचाने की अपील वाली पट्टियां लगी थीं। एक पायलट ने कहा कि एक तरफ सरकार कौशल भारत की बात करती है और दूसरी तरफ 22 हजार कुशल कर्मचारी बेरोजगार होने की कगार पर हैं। सरकार चुनाव में इतनी व्यस्त है कि इतनी बड़ी एयरलाइन को मरने दे रही है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले