ममता बनर्जी को निशाना बना कर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर पश्चिम बंगाल में 8 गिरफ़्तार 

Amit Raj  Friday 31st of May 2019 02:14 PM
(41) (18)

ममता बनर्जी

नई दिल्ली: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के सामने “जय श्रीराम” का नारा लगाने को लेकर सीएम के निर्देश पर जगतदल थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को उस समय अपना आपा खो बैठी जब कुछ लोगों के एक समूह ने “जय श्री राम” के नारे लगाए। बनर्जी का काफिला उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने “जय श्रीराम” के नारे लगाए जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं। गाड़ी रुकवा कर उतरीं और बीच सड़क पर खड़े होकर नारा लगाने वालों का कहा कि “चमड़ी उधेड़ दूंगी। गिरफ्तार करा दूंगी।”

ममता बनर्जी ने चिल्लाते हुए कहा, “यहां आओ ... हिम्मत है तो सामने आओ ... मुझे फेस करो ... बीजेपी के गुंडों ... यहां पर तुम लोग हमारे कारण रह रहे हो। तुम जैसे लोगों को यहां से भगा भी सकती हूं ... तुम लोग सारे बदमाश लोग हो ... तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे काफिले पर हमला करने की ... मैं तुम लोगों की चमड़ी उधेड़ दूंगी।” फिर उन्होंने अपनी सुरक्षा कर्मियों से कहा, “मुझे सभी लोगों के नाम चाहिए जो उपद्रव कर रहे थे ... एक-एक घर की तलाशी होनी चाहिए।”

मुख्यमंत्री द्वारा अपनी कार में जाने के बाद लोगों ने फिर से "जय श्रीराम" का नारा लगाने शुरू कर दिया जिस से वो फिर से एक बार फिर वाहन से उतरीं।

जाते-जाते ममता बनर्जी दोबारा गाड़ी से उतरीं और फिर से उन लोगों पर चिल्लाने लगीं। उन्होंने कहा, “भाजपा के गुंडे उन्हें गाली दे रहे हैं। वह सवाल उठाते हुए बोलीं कि क्या यही लोकतंत्र है? उन्होंने ये भी कहा कि नारे लगा रहे सभी बाहरी लोग हैं, इनमें कोई भी बंगाल का लोकल आदमी नहीं है।”

इन सब का किसी ने वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले