बुलंदशहर में कथित गौहत्या को लेकर प्रचंड हिंसा, पुलिस अधिकारी सहित 2 की मौत  

Team Suno Neta Monday 3rd of December 2018 04:27 PM
(0) (0)

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह 


नई दिल्लीसोमवार को कथित तौर पर हुई गौ हत्या से उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में हिंसा भड़क गयी जिसमें पुलिस निरीक्षक समेत दो लोग मारे गए। मरनेवाला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह हैं और दूसरा व्यक्ति एक स्थानीय युवक हैं जिसका नाम सुमित बताया जा रहा हैं।

इंस्पेक्टर सुबोध को भीड़ में से किसी अज्ञात शख्स ने गोली मारी और उन्हें जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें वहाँ मृत घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही उस युवक भी मौत हो गयी जो हिंसा के दौरान घायल हुआ था।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि एक जांच शुरू हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को हिंसा की जांच करके रिपोर्ट को दो दिन में जमा करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्टों के मुताबिक, बुलन्दशहर में चंद्रावती गाँव में लोगों को एक गाय का कटा शव कथित तौर पर मिला जिसके बाद वहाँ भीड़ इकठ्ठा हो गयी और गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पत्थरों से हमला कर दिया। उस हिंसक भीड़ ने उसके बाद एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।

मीडिया से बात करते हुए मृत इंस्पेक्टर के ड्राइवर रामाश्रय ने कहा कि इंस्पेक्टर दीवार के पास घायलवस्था में पड़े हुए थे और भीड़ ने उनपर “मारो मारो” चिल्लाते हुए पत्थरों से हमला जारी रखा। उसने आगे कहा की जब उसने फायरिंग की आवाज़ सुनी तो भगदड़ में वह भी भाग गया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में इंस्पेक्टर सुबोध को उनके वाहन में देखा गया जिसमे कुछ लोग उनके वाहन की ओर दौड़ रहे हैं और उनका शरीर वाहन से बाहर लटक रहा हैं।

बुलंदशहर जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा, पुलिस और अन्य राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिंसक भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फिलहाल, स्याना की स्थिति तनाव पूर्ण है मगर नियंत्रण में है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले