यूपी में रेलवे पुलिस पत्रकार को पीटा, ‘उस पर पेशाब किया’; 2 पुलिसकर्मी निलंबित 

Amit Raj  Wednesday 12th of June 2019 03:09 PM
(19) (8)

नई दिल्ली: यूपी के शामली में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज के दौरान 30 वर्षीय पत्रकार अमित कुमार शर्मा को पुलिस कर्मियों ने कथित रूप से पीटा और बाद में मंगलवार को शामली के ही एक सरकारी रेलवे पुलिस स्टेशन (GRP) में सलाखों के पीछे बंद कर दिया।

वहीं इस मामले को लेकर शामली में बुधवार सुबह पत्रकार आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। उधर मामले की जानकारी लगते ही डीजीपी के आदेश पर तत्काल GRP प्रभारी और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

शामली के जलालपुर गांव के मूल निवासी शर्मा ने मीडिया को बताया, “मैं दो अन्य पत्रकारों के साथ घटनास्थल पर गया जहां मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी।  जब मैं इस घटना को कवर कर रहा था, SHO ने मुझे पीछे धकेल दिया, जिससे मेरा कैमरा नीचे गिर गया फिर हम दोनों के बीच बहस छिड़ गई, तो वह अचानक मुझे गाली देने लगा। बाद में, एक पुलिस कांस्टेबल ने मेरी पिटाई की।”

शर्मा ने आगे कहा: “पुलिसकर्मी मुझे घसीटते हुए पुलिस स्टेशन ले गए जो घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है।  मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया गया और पुलिसकर्मियों ने मुझ पर पेशाब करके मुझे परेशान किया। आज सुबह, पुलिसकर्मियों ने मुझे रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैंने एक खबर की थी। जिसमें जीआरपी इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के उगाही का पर्दाफाश किया था। तभी से इंस्पेक्टर पत्रकार से रंजिश रख रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को ट्रैन के पटरी से उतरने के दौरान कवरेज करते वक़्त उन्होंने मारपीट ही नहीं बल्कि हवालात में बंद कर दिया।”

शर्मा ने कहा कि इस घटना को अन्य पत्रकारों ने (जो उनके साथ थे) रिकॉर्ड किया। इनमे से कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद चारो और से उन पुलिसकर्मी के ऊपर कारवाही करने के लिए लोगो ने मांग की।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले