जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में CRPF काफिले पर आतंकी हमला में 5 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी 

Amit Raj  Wednesday 12th of June 2019 08:12 PM
(43) (4)

 दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) काफिले पर हुए आतंकी हमले में के पांच जवान शहीद हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें 1 एक आतंकी को ढेर कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दो आतंकियों ने केपी रोड पर CRPF के काफिले पर ऑटोमेटिक राइफलों से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर ग्रेनेड फेंके। आतंकियों के साथ मुठभेड़ व्यस्त इलाके में जारी है। बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी वहां से बच निकला है। इस इलाके में बस स्टैंड होने के नाते यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। इलाके की व्यस्तता को देखते हुए इस इलाके में सुरक्षाबल तैनात रहते हैं। यही कारण है कि आतंकियों ने निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग की।इस हमले में अनंतनाग पुलिस स्टेशन के SHO अरशद अहमद भी हमले में घायल हो गए हैं। 

उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अल उमर मुजाहिदीन नाम के आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी संगठन ने कहा है कि मुश्ताक जरगर उसका सरगना है। बताया जा रहा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान वह भी निशाने पर था।

बता दें कि जम्‍मू एवं कश्‍मीर के अनंतनाग में यह आतंकी हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हुआ है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी। इस दौरान सुरक्षा व अन्‍य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जम्‍मू एवं कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने इस संबंध में हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी थी।

दरसल सेना के ऑपरेशन “ऑल आउट” से आतंकवादी बौखला गए हैं और वे सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले