बुलंदशहर हिंसा: पुलिस के अनुसार मे इंस्‍पेक्‍टर को गोली मारने से पहले कुल्‍हाड़ी से काटा गया था 

Team Suno Neta Saturday 29th of December 2018 10:46 AM
(0) (0)

सुबोध कुमार सिंह

नई दिल्ली: UP के बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में मारे गए इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह पर भीड़ ने सबसे पहले कुल्‍हाड़ी और पत्‍थरों से हमला उसके बाद उन्‍हें गोली मारी गई थी, ऐसा पुलिस का कहना है। 

पुलिस ने आगे कहा कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिस कार से पुलिसकर्मी सिंह को इलाज के लिए ले जा रहे थे उसमें भी आग लगाने की कोशिश की गई थी। इस दौरान हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी प्रशांत नट ने इंस्‍पेक्‍टर का निजी पिस्‍टल छीनकर उनको गोली मार दी थी।

इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के आरोप में प्रशांट नट और चार अन्‍य लोगों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के बाद दर्ज हुई FIR में इनमें से किसी का भी नाम शामिल नहीं था। इंस्‍पेक्‍टर पर कुल्‍हाड़ी से वार करने वाला छठा आरोपी कलुआ अभी तक पुलिस की पकड़ मे नही आया है। सुबोध कुमार सिंह जब चिंगरावटी पुलिस चौकी पर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे तभी कलुआ ने उन पर कुल्‍हाड़ी से प्रहार किया था।

इंस्‍पेक्‍टर हत्‍या मामले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों और गोकशी के आरोप में पकड़े गए छह लोगों के खिलाफ राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके तहत उन पर कार्यवाही होगी।

प्रशांत नट ने जिस पिस्‍टल से सिंह को गोली मारी थी अब तक पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है। गोली मारने के बाद प्रशांत पिस्‍टल वहीं पर फेंक कर भाग गया था। गोली सिर्फ प्रशांत ने ही मारी लेकिन अन्‍य आरोपी मौके पर थे इसलिए उन पर भी हत्‍या के मुकदमे के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले