विंग कमांडर अभिनंदन की हुई वतन वापसी  

Team Suno Neta Friday 1st of March 2019 10:48 PM
(21) (3)

विंग कमांडर अभिनंदन

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंप दिया। अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और BSF ने पायलट को रिसीव किया। पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्यवाही में काफी वक्त लगा। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने के समय में 2 बार बदलाव किया। अटारी बॉर्डर पर उनका स्वागत करने के लिए काफी लोग यहां पहुंचे। गौरतलब है कि भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था।

अभिनंदन के स्वागत के लिए काफी लोग अटारी बॉर्डर पर जमा हैं। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और अभिनंदन...अभिनंदन के नारे भी लगा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे देश को उन पर गर्व है।

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर IAF पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान को खदेड़ते हुए भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्रैश हो गया। इस विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। पाकिस्तान ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया। विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो भी जारी किया गया। वीडियो में उनकी आंखों में पट्टी बंधी हुई है और उनके मुंह पर खून लगा था। अभिनंदन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल रह चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब जारी हुआ जब भारत ने जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ हवाई हमलों को पाकिस्तान के अंदर जाकर किया था। JeM ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने CRPF के 40 से अधिक जवानों की जान ले ली थी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले