गुर्जर समुदाय के सदस्यों ने सरकार के लिखित आश्वासन के बाद आरक्षण आंदोलन बंद किया  

Team Suno Neta Saturday 16th of February 2019 02:31 PM
(11) (2)

मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी सिंह बैंसला। 

नई दिल्ली: गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण सम्बंधी विधेयक विधानसभा में पारित किए जाने के बाद भी राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन शनिवार को नौवें दिन पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के मसौदे को पढने के बाद आन्दोलन स्थगित कर दिया गया।

न्यूज़ सूत्रों के अनुसार गुर्जर आरक्षण बिल के संबंध में जयपुर में समझौता ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इसे शनिवार सुबह ग्यारह बजे सवाई माधोपुर भेजा गया। इस मसौदा पत्र को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गुर्जर आन्दोलन कर्मियों को सौंप दिया।

इसके बाद गुर्जर आरक्षण समिति के पदाधिकारी ने गुर्जर समाज के आन्दोलनकारियों के सामने पढक़र सुनाया। इसके बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मसौदे पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पुलवामा में आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया।

इसके बाद मंत्री ने कहा कि इस आन्दोलन से आम जनता और गुर्जर आन्दोलकारी को कष्ट हुआ इसके लिए मैं माफी चाहूंगा। इसके बाद उन्होंने गुर्जर आन्दोलनकारियों को आरक्षण के लिए मुबारक बाद दी। गुर्जर आरक्षण समिति के संरक्षक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार का धन्यवाद दिया। बैंसला ने कहा कि आन्दोलन में जिन लोगों को कष्ट हुआ है, उसके लिए हम माफी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी गुर्जर समाज के लोगों ने जाम लगा रखें हैं उनको खोलने के निर्देश दे दिए हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले