सरकार ने Youtube को विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो हटाने के लिए कहा  

Team Suno Neta Friday 1st of March 2019 12:48 PM
(69) (8)

विंग कमांडर अभिनंदन

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए भारत के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब से कहा है कि वह अपनी वेबसाइट से पाकिस्तानी कैद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को दिखाने वाले सभी 11-वीडियो लिंक को हटा दें।

एक सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की है कि भारतीय वायु सेना के पायलट के वीडियो को अब प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।

YouTube ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने लिंक को हटाने का अनुरोध किया है और उनकी कंपनी वैध अनुरोधों का अनुपालन करती है। अधिकारी ने कहा, “कंपनी जहां तक संभव हो अधिकारियों से वैध कानूनी अनुरोधों का अनुपालन करती है, हमारी दीर्घकालिक नीति के अनुरूप है और इस सामग्री को हटाने के लिए जल्दी से कार्य करती है।”

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने तब पकड़ लिया जब वह कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर Mig-21 को दोनों देशों के बीच हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तानी युद्धक विमान ने मार गिराया था। पाकिस्तान ने भी IAF मिग -21 के साथ हवाई डॉगफाइट में F-16 फाइटर खो दिया है।

पाकिस्तानी युद्धक विमानों ने बुधवार को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने कहा कि उनकी वायुसेना की कार्रवाई उनके “संकल्प” और “क्षमताओं” को दर्शाने का एक प्रयास था, जब भारत ने जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ हवाई हमलों को पाकिस्तान के अंदर जाकर किया था। JeM ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने CRPF के 40 से अधिक जवानों की जान ले ली थी।

विंग कमांडर अभिनंदन के हिरासत के बाद पाकिस्तान ने उसके वीडियो यूट्यूब पर जारी किए। इससे भारत में नाराजगी फैल गई और राजनीतिक दलों ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले