गोवा सरकार ने CM मनोहर पर्रिकर को बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्टीव जॉब्स से तुलना कर किया समर्थन 

Team Suno Neta Thursday 13th of December 2018 10:20 AM
(0) (0)


मनोहर पर्रिकर

नई दिल्ली: गोवा राज्य के वकील जनरल दत्ताप्रसाद लॉन्दे ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तुलना ऐप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के साथ की है। उन्होने बॉम्बे हाईकोर्ट के गोवा खंडपीठ के समक्ष तर्क दिया कि कैंसर का निदान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए पर्याप्त कारण नहीं है।

बुधवार को लॉन्दे  ने अदालत मे कहा, “स्टीव जॉब्स को भी अग्नाशयी कैंसर था। उनकी अधिकांश उपलब्धियां उनके इलाज के बाद ही आईं।”  केवल अग्नाशयी कैंसर के इलाज और स्टीव जॉब्स के समान बीमारी के कारण मुख्यमंत्री को कार्यालय से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जा सकता है।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए लॉन्दे ने दावा किया कि पर्रिकर की चिकित्सा स्थिति उनका निजी अधिकार है और उन्हें सामान्य नागरिक के अधिकारों का लाभ लेने का अधिकार है।

लॉन्दे की दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “गोपनीयता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है।” केवल इसलिए कि वह एक मुख्यमंत्री हैं । ऐसा कोई नहीं कह सकता है कि वह आम नागरिक के सामान्य अधिकार का लाभ नहीं ले सकते।

"उनकी चिकित्सा स्थिति उनका निजी अधिकार है। अगर उनकी शारिरिक स्थिति के बारे मे जनता को नहीं बताया जाता है तो प्रशासन कैसे प्रभावित हो सकता है? हम यह नहीं कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री रोग ग्रसित नही हो सकते है लेकिन न्यायपालिका से मनोहर पर्रिकर को एक  आम नागरिक के रूप में देखने के लिए निवेदन कह रहे हैं।"

गौरतलब है कि एक स्थानीय राजनेता ट्रेजानो डी मेल्लो ने अदालत में याचिका दायर की कि डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच कराई जाए कि क्या पार्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाने के लिए उपयुक्त हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले