आखिर नरेंद्र मोदी न्यूज कांफ्रेंस हुए उपस्थित, लेकिन मीडिया के सवाल का जवाब देने से किया इंकार 

Team Suno Neta Friday 17th of May 2019 08:31 PM
(17) (6)

न्यूज़ कांफ्रेंस के दौरान नरेंद्र मोदी (बाएँ) और अमित शाह। 

नई दिल्ली: पाँच साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय में न्यूज कांफ्रेंस की। न्यूज कांफ्रेंस की शुरुआत भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने की। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में विपक्ष के पास महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव "शानदार" रहा और "सकारात्मक भाव" से हुआ। दशकों बाद ऐसा हो रहा है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरा करने के बाद सत्ता में दोबारा जीतकर आएगी।

मोदी अप्रत्याशित रूप से समाचार सम्मेलन में शामिल हुए। मालूम हो कि यह न्यूज कांफ्रेंस अमित शाह के मीडिया को संबोधन करने के लिए निर्धारित किया गया था। ब्रीफिंग में, शाह ने भाजपा के प्रचार का रिपोर्ट कार्ड और साथ ही एनडीए सरकार के पांच सालों के प्रदर्शन का विवरण प्रस्तुत किया।

बातचीत के दौरान, मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि वो किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे क्योंकि पार्टी अध्यक्ष इस समाचार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा में हमेशा अनुशासन का पालन किया जाता है।” मोदी ने फिर कहा कि भारत को अपनी लोकतंत्र और विविधता के साथ दुनिया को प्रभावित करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि कुछ चीजें हम गर्व से दुनिया को बता सकते हैं जैसे भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, इस लोकतंत्र की शक्ति को दुनिया तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।”

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों गिनाई और दावा किया कि “इस ईमानदार सरकार की शुरूआत 17 मई 2014 को हुई थी।”

उन्होंने कहा कि ‘एक समय था जब चुनावों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को भारत से बाहर स्थानांतरित करना पड़ा था, लेकिन वर्तमान सरकार के  कार्यकाल में रमज़ान, ईस्टर और लोक सभा चुनाव एक साथ आयोजित कियी गया जो हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के न्यूज़ कांफ्रेंस का पूरा वीडियो:


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले