चक्रवात फानी से हुई मौतों का आंकड़ा पहुंचा 38, मोदी ने ओडिशा पहुंच लिया जायज़ा 

Shruti Dixit  Monday 6th of May 2019 09:41 PM
(23) (5)

साइक्लोन फानी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान प्रभावित ओडिशा में स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पीएम ने राज्य के विभिन्न जिलों की स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की। माना जा रहा है कि पीएम इस दौरान ओडिशा को केंद्र से मदद का भी ऐलान कर सकते हैं। शुक्रवार को ओडिशा में आए फोनी तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है। इस तूफान से ओडिशा के 11 जिलों के 14,835 गांवों के लगभग 1.08 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक इस तूफान के कारण 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करके अपने ओडिशा दौरे की जानकारी दी थी। पीएम मोदी के साथ दौरे के दौरान राज्य के सीएम नवीन पटनायक भी हेलिकॉप्टर में सवार थे। राज्य के पुरी शहर में तूफान के कारण बड़ी तबाही हुई है। बता दें कि ओडिशा में आए फोनी तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या रविवार को 38 पहुंच गई। इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी और बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।

हवाई सेवा बहाल होने के साथ ही भुवनेश्वर से ट्रेनों का यातायात भी शुरू हो गया है। पूर्व तट रेलवे के सूत्रों के अनुसार तूफान के कारण भुवनेश्वर, पुरी व खुर्दा रेलवे स्टेशनों को भारी नुकसान हुआ है। मरम्मत का कार्य चल रहा है। हावड़ा से भुवनेश्वर होते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों हावड़ा-यशवंतपुर, हावड़ा-वास्कोडिगामा और हावड़ा चेन्नई सेंट्रल का संचालन किया जाएगा। आठ मई के बाद रेल सेवा सुचारू हो सकेगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले