वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेंगे के पद्मराजन, इनके नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड 

Shruti Dixit  Wednesday 3rd of April 2019 12:57 PM
(22) (13)

के पद्मराजन (दाएं)

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 में हर उस उम्मीदवार की चर्चा हो रही है, जो अपने-अपने क्षेत्र में जिताऊ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि केरल की जिस वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वहां से इलेक्शन किंग कहे जाने वाले के पद्मराजन मैदान में उतरेंगे। के पद्मराजन के खिलाफ सबसे ज्यादा चुनाव हारने का रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। सोमवार को सलेम के रहने वाले पद्मराजन ने अपनी उम्मीदवारी को आम आदमी की चुनाव में सहभागिता करार दिया।

पद्मराजन ने केरल की वायनाड सीट से अपना 201वां पर्चा भरा है, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। अब आते हैं राहुल गांधी के खिलाफ लड़ रहे एनडीए के उम्मीदवार के बारे में। भाजपा ने वायनाड से सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ भारत धर्म जन सेना के उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली को समर्थन देने का फैसला किया है। और पार्टी के कार्यकर्ता अब तुषार के लिए वोट मांगेंगे अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि हम गर्व के साथ घोषणा करते हैं कि भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष श्री तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के वायनाड सीट से प्रत्याशी होंगे। आपको बता दें कि तुषार इझावा समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन श्री नारायण धर्म परिपल्लना योगम के महासचिव के बेटे हैं। इझावा केरल के पिछड़ी जातियों में आती है जिनकी संख्या केरल में अच्छी-खासी है।

दरअसल, केरल में बीडीजेएस पार्टी का गठन दिसंबर 2015 में हुआ। पार्टी इस मान्यता के साथ खड़ी हुई कि केरल में वर्षों से एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों में अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व मिला है, इसलिए राज्य में एक हिंदुओं की बात करने वाली पार्टी भी जरूरी है। पार्टी की स्थापना के साथ ही साफ हो गया था कि केरल में अब हिंदू संगठनों का बड़ा फ्रंट बनने वाला है। बीडीजेएस के गठन के पीछे राज्य के प्रभावशाली संगठन श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के नेता थे। यह संगठन राज्य में सबसे ज्यादा आबादी वाले हिंदू ग्रुप- एझावा पिछड़ा समुदाय (करीब 20.9%) के कल्याण के लिए काम करता है। एसएनडीपी के महासचिव वेल्लाप्पली नतेशन हैं, जो केरल के प्रभावशाली लोगों में से हैं। तुषार वेल्लाप्पली नतेशन के बेटे हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले