मतदान के अंतिम चरण को लेकर चुनाव आयोग करेगी समीक्षा बैठक, हो सकती हैं पश्चिम बंगाल हिंसा पर चर्चा  

Amit Raj  Wednesday 15th of May 2019 03:41 PM
(15) (7)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के सातवे एवं अंतिम चरण के समीक्षा के लिए बुधवार को बैठक करने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा की घटनाओं को लेकर निर्वाचन आयोग राज्‍य के चुनावी पर्यवेक्षक के साथ इस बैठक में चर्चा कर सकती हैं। लेकिन इस सम्बन्ध में आयोग ने कुछ नहीं कहा।

एक अधिकारी ने कहा, “19 मई को होने वाले 59 संसदीय क्षेत्रों के मतदान में से नौ पश्चिम बंगाल के हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि राज्य के पर्यवेक्षक और मतदान अधिकारी भी भाग लेंगे।” लेकिन उन्होंने यह कहने से इनकार किया कि पश्चिम बंगाल में हुई हालिया घटना पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इसके बावजूद यह अटकले लगाई जा रहीं हैं कि वीडियो वोन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाली इस समीक्षा बैठक में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प को देखते हुए निर्वाचन आयोग इसपर कोई कड़ा निर्णय ले सकता है।

तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आयोग के साथ एक बैठक की मांग की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर ये आरोप लगाया कि राज्य में प्रचार-प्रसार करने से ममता सरकार हमरीं रोक रही है।वहां “संवैधानिक मशीनरी” पूर्णतः ध्वस्त हो गयी है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले