चुनाव आयोग ने राहुल गाँधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय योजना पर प्रतिक्रिया को आचार सहिंता मानते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को भेजा नोटिस 

Team Suno Neta Wednesday 27th of March 2019 10:24 AM
(13) (5)

राजीव कुमार

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय के चुनावी वादे पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने बयान को लेकर उनसे विस्तृत जानकारी मांगी है। कुमार ने कांग्रेस के 20% गरीब परिवारों को 6,000 रुपये की न्यूनतम आय देने के वादे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कह और कर सकती है।

प्रस्तावित Nyunatam Aay Yojana (NYAY) को  उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी ANI को बताया कि इससे राजकोषीय घाटा बढ़ेगा। राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना करते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक बताया था। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिये जाने के पीछे दलील दी कि यह एक राजनीतिक दल के दूसरे राजनीतिक दल पर या एक नेता के दूसरे पर हमले का मामला नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को आचार संहिता का उल्लंघन माना है। यही कारण है कि आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को 'कार्यपालिका के अधिकारी' की श्रेणी में होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया को आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में रखा है।

गौरतलब है कि राजीव कुमार ने न्यूनतम आय योजना की घोषणा को कांग्रेस का पूरा नहीं किया जा सकने वाला चुनावी वादा बताया था। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस का यह वादा आर्थिक मानकों पर खरा नहीं उतरता है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करते समय आचार सहिंता लागू हो गयी थी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले