चुनाव आयोग ने ‘मोदी जी की सेना’ टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ को थमाया नोटिस 

Shruti Dixit  Thursday 4th of April 2019 03:07 PM
(13) (6)

योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस हफ्ते के शुरू में गाजियाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान की गई उनकी मोदी जी की सेना टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग के सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया, आदित्यनाथ ने राजनीतिक प्रचार अभियान से सशस्त्र बलों को दूर रखने के चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन किया है। एक अधिकारी ने कहा कि आदित्यनाथ को शुक्रवार शाम तक जवाब देने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत एक वीडियो क्लिप के आधार पर यह निर्णय लिया, जिसमें रविवार को आदित्यनाथ को वहां की चुनावी रैली में यह टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है।

चुनाव आयोग का कहना है कि योगी का यह भाषण उसके इस दिशानिर्देश का उल्लंघन है जिसमें कहा गया था कि चुनावी भाषणों में रक्षा सेनाओं का जिक्र नहीं किया जाएगा। कई जगह यह भी जानकारी है कि कि नोटिस का जवाब 5 अप्रैल तक देना होगा। रविवार को गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति नरम रुख बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। आदित्यनाथ ने कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है. दोनों में यह फर्क है।’’

योगी की इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने योगी पर हमला बोला था। कांग्रेस ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ द्वारा सेना की वीरता को हड़पना और इसे 'मोदी की सेना करार देना हमारे शहीदों एवं हमारे बहादुर जवानों की वीरता और त्याग का अपमान है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी की टिप्पणी पर हैरत जताई थी। सीपीआई नेता डी राजा ने भी योगी के बयान की निंदा की थी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले