चुनाव आयोग से नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट, नहीं किया गया आचार संहिता का उल्लंघन 

Shruti Dixit  Tuesday 30th of April 2019 10:23 PM
(18) (8)

नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिल गई है। चुनाव आयोग ने मोदी को क्लीन चिट दी है। चुनाव आयोग के अनुसार पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। कांग्रेस ने आयोग से मोदी की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने कहा, “1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में मोदी के भाषण में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत के संबंध में आयोग का विचार है कि इस मामले में किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ।”

सुष्मिता देव ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता पिछले चार हफ्तों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई करीब 40 शिकायतों पर कोई फैसला नहीं किया। सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि आम चुनाव की घोषणा होने की तारीख 10 मार्च से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष ने विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों और राज्यों में जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों और चुनाव कराने के नियमों तथा प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये जगजाहिर है कि वे नफरत फैलाने वाले भाषण दे रहे हैं और निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद राजनीतिक प्रचार के लिये सशस्त्र बलों का बार-बार जिक्र कर रहे हैं।

दरअसल, मोदी ने कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने के लिए 'हिंदू आतंक' शब्द को उछालने और करोड़ों हिंदुओं को आतंकवादी की तरह पेश कर उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। मोदी ने कहा था, “हमारे 5,000 वर्ष पुराने संस्कृति में, यह पहली बार है कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शांतिपूर्वक रहने वाले हिंदुओं को आतंवादी कहने का पाप किया और पूरी दुनिया के सामने उनकी छवि धूमिल करने का काम किया।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले