चुनाव आयोग ने मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई 

Shruti Dixit  Wednesday 10th of April 2019 04:03 PM
(55) (24)

नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर लगी रोक

नई दिल्ली चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी राजनीतिक दल या राजनेता को चुनावी लाभ पहुंचाने वाली फिल्म की रिलीज की अनुमति देने से इनकार करते हुए PM नरेन्द्र मोदी फिल्म सहित दो अन्य फिल्मों के प्रदर्शन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा, ''चुनाव के दौरान ऐसी किसी फिल्म को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या सिनेमाघरों में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है जिससे किसी राजनीतिक दल या राजनेता को चुनावी लाभ मिलने की संभावना हो।" उल्लेखनीय है कि बायोपिक 'पीएम नरेन्द्र मोदी को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। सात चरण में होने वाले 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिये पहले चरण का मतदान भी 11 अप्रैल को ही है।

ध्यान रहे, PM Narendra Modi की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है। इसके बाद फिल्म की टीम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज किए जाने पर न्यायपालिका के प्रति आभार जताया था।

अदालत का कहना था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, जो कि एक संवैधानिक निकाय है। कहा गया था कि चुनाव आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती। लेकिन अब फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय मन ही मन इससे निराश तो होंगे ही।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस फिल्म का एक गाना भाजपा के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेलर में कुछ ऐसे शॉट्स हैं जो वोटरों को प्रभावित करते हैं, इसमें चौकीदार कैंपेन को भी दिखाया गया। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 2 मिनट के ट्रेलर से तय नहीं किया जा सकता कि यह वोटर्स को प्रभावित कर सकती है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले