चक्रवात फानी से तटीय इलाकों में खतरा, 8 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया 

Shruti Dixit  Thursday 2nd of May 2019 10:05 PM
(36) (18)

साइक्लोन (फानी)

नई दिल्ली ओडिशा में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान 'फानी' के पूर्वी तट की ओर मुड़ने के कारण तटीय इलाकों के निचले क्षेत्रों से आठ लाख लोगों को निकालने के लिए बुधवार को एक व्यापक अभियान शुरू किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक हालिया बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में पुरी से करीब 430 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से 225 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और पश्चिम बंगाल के दीघा में 650 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में फानी चक्रवात केन्द्रित है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बीपी सेठी ने बताया कि इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर मुड़ने और पुरी के निकट ओडिशा तट को तीन मई की शाम अधिकतम 170-180 किलोमीटर प्रतिघंटे हवा की रफ्तार से पार करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है। एसआरसी ने बताया कि चेन्नई, विशाखापतनम और मछलीपट्टनम में स्थित डॉप्लर मौसम रडार के जरिए चक्रवात का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों के निचले और चपेट में आने वाले क्षेत्रों के लोगों को 880 चक्रवात केंद्रों, स्कूल और कॉलेज की इमारतें और अन्य ठिकानों जैसे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

चक्रवात फानी को देखते हुए रेलवे ने 103 ट्रेन रद्द कर दी हैं और दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. रद्द हुई ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्स्प्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस का नाम शामिल है। रेलवे का कहना है कि रद्द हुई ट्रेन के बदले यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) की भी सक्रिय तैनाती के आदेश दे दिए हैं. बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बलों ने और नौसेना ने समुद्री जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले