कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक 

Shruti Dixit  Thursday 18th of April 2019 05:18 PM
(19) (3)

नई दिल्ली मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए  ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन बनाए थे। इसमे दो ऑडियो और एक वीडियो विज्ञापन थे। इन विज्ञापनों के ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया था। मध्य प्रदेश बीजेपी ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की थी। 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी कि इस विज्ञापन के ज़रिए कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि सभी जानते हैं कि चौकीदार से तात्पर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है।

16 अप्रैल को बीजेपी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि वर्तमान राजनीति में चौकीदार से आशय भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है और किसी भी राजनीतिक विज्ञापन में किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया जा सकता इसलिए इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाई जाती है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए कि 'चौकीदार चोर है' कैम्पेन से जुड़ी हुई सभी सामग्रियों को जमा कराया जाए।

मध्यप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असत्य और अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। गांधी ने इन आरोपों को लगाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत रूप से पेश किया है। हमने निर्वाचन आयोग को बताया है कि जैसा राहुल गांधी प्रधानमंत्री के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कुछ नहीं कहा है।’’वहीं दूसरी और प्रदेश कांग्रेस की मीडिया शाखा की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के विज्ञापन पर रोक लगाने के निर्णय के खिलाफ अपील करेगें। ओझा ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग ने इस विज्ञापन अभियान को पहले स्वीकृति दी थी और बाद में इस पर रोक लगा दी है। इस संबंध में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार शाम को आयोग को ज्ञापन सौंपने जा रहा है।’’


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले