अरुणाचल में कैश मिलने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, नरेन्द्र मोदी पर केस दर्ज करने की मांग 

Shruti Dixit  Thursday 4th of April 2019 12:22 PM
(16) (7)

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से पहले नकदी की बारामदगी पर कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रदेश में पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से 1.8 करोड़ बरामद हुए हैं। 

सवाला उठाया गया है कि क्या यह पैसा बीजेपी के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था?  कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब तक चुनाव आयोग को एफआईआर नहीं करा देनी चाहिए थी? अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आज तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ? कहा गया कि हमारी ये मांग है इस पूरे मामले में खासतौर से तीन लोग, जो प्रथम दृष्टया संलिप्त हैं, सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पर  कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देर रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले से कुल 1.8 करोड़ बरामद हुआ। यह बरामदगी तब हुई, जब कि सुबह दस बजे पीएम मोदी की अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रैली होने वाली थी। चुनाव आयोग के चुनाव खर्च अधिकारी की मौजूदगी में कैश गिनने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गेस्ट हाउस में मौजूद गाड़ियों से यह पैसा बरामद हुआ। बता दें कि 5 गाड़ियां पकड़ी गईं हैं। 

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 1.8 करोड़ की धनराशि का इस्तेमाल पीएम मोदी की रैली में होने वाला था? आखिर इतनी बड़ी मात्रा में कहां से पैसा आया? क्या इससे नहीं लगता कि चौकीदार चौर है?

उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये कैश बीजेपी के लिए वोटर को लुभाने के लिए जा रहा था तो क्या ये सच नहीं की एक ही चौकीदार चोर है? क्या ये सीधे-सीधे अपराध नहीं बनता? क्या बीजेपी सीएम, भाजपा के नेता और पीएम पर कानूनी मामला नहीं बनता? इन पर सेक्शन 131 के तहत मामला दर्ज नहीं होना चाहिए? रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सारे अधिकारियों की मौजूदगी में सारी कार्रवाई हुई, लेकिन इस पर कुछ ही घंटों में पर्दा क्यों डाला गया, कहां है ईडी? कहां सो रहा है चुनाव आयोग? कांग्रस समेत समूचे विपक्ष के तेवर इस मसले पर बेहद गर्म नज़र आए।



 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले