अगस्तावेस्टलैंड मामले में ईडी का आरोपपत्र: मिशेल ने अहमद पटेल के लिए किया 'एपी' का जिक्र 

Shruti Dixit  Friday 5th of April 2019 09:27 AM
(19) (13)

अगुस्टावेस्टलैंड AW139 हेलीकॉप्टर।

नई दिल्ली अगुस्टा वेस्टलैंड डील एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस डील में रिश्वतखोरी के मामले का मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने रिश्वत के हिसाब-किताब वाली बजट शीट में दर्ज नामों के शॉर्ट फॉर्म का खुलासा कर दिया है। इस बात की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूरक चार्जशीट में दी गई है। इसमें कहा गया है कि 'AP' का मतलब कांग्रेस के एक प्रमुख नेता से है।

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को यहां एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें समझा जाता है कि मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने एपी का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया है। एजेंसी ने, धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दायर अपने पूरक आरोपपत्र में कहा कि जब सौदा हो रहा था तब रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, मीडियाकर्मियों और सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों को रिश्वत का एक हिस्सा दिया गया था।

आरोपपत्र पर गौर करें तो इसमें कहा गया है कि बजट पत्र के अनुसार, देश भर में वीवीआईपी की सवारी के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए वायु सेना अधिकारियों व अन्य को तीन करोड़ यूरो का भुगतान किया गया था। ईडी ने कहा कि रिश्वत पाने वालों में कई वर्गों के लोग शामिल रहे जिनमें वायु सेना के अधिकारी, रक्षा मंत्रालय के अफसर समेत नौकरशाह और तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेता थे। क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के अनुसार एपी का मतलब अहमद पटेल और फैम का मतलब फैमिली यानी परिवार से है।

बहरहाल, विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कहा कि ईडी के पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया जाए या नहीं और आरोपी को तलब करने के विषय पर वह 6 अप्रैल को फैसला करेंगे। वहीं, सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए 8 फरवरी, 2010 को हस्ताक्षर किए गए सौदे से सरकारी खजाने को करीब 2,666 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ। ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दाखिल मूल आरोप पत्र में कहा था कि उसे और अन्य को अगुस्टा वेस्टलैंड से लगभग 225 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को ईडी ने मिशेल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो बिचौलिये गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा भी हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले