सरकार का आदेश: शिक्षण संस्थान मनाएं 29 सितम्बर ‘सर्जिकल स्ट्राइक डे’ 

Team Suno Neta Thursday 20th of September 2018 08:21 PM
(80) (39)

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को सूचना जारी किया कि 29 सितंबर को “सर्जिकल स्ट्राइक डे” के तौर पर मनाया जाए और छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए अपना समर्थन देने के लिए के लिए कहा जाए।

 सशस्त्र बलों के लिए विश्वविद्यालयों की नेशनल कैडेट कोर (NCC) इकाइयों को विशेष परेड रखने के लिए भी निर्देशित किया है।

UGC ने गुरुवार को सभी कुलपतियों को सुचना देते हुए कहा: “सभी विश्वविद्यालयों की NCC इकाइयों को 29 सितंबर को एक विशेष परेड आयोजित करना चाहिए, जिसके बाद NCC कमांडर सीमाओं की सुरक्षा के तरीकों पर उन्हें संबोधित करेंगे।”

इस पत्र में और लिखा हैं: “2 सितंबर को इंडिया गेट के पास एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। देश भर में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, महत्वपूर्ण कस्बों और छावनी में इसी तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जा सकती है। संस्थाएं इन प्रदर्शनियों में जाने के लिए अपने छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित करें।”

2016 में कश्मीर के उरी सेना कैंप में आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) को पार करते हुए पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में सात आतंकवादी ठिकानो पर सर्जिकल हमले किए थे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले