CBSE 2019 10-वी का परिणाम: 90% से ज़्यादा उत्तीर्ण, ट्रांस्जेंडरों ने दी लड़को और लड़कियों को मात  

Team Suno Neta Tuesday 7th of May 2019 10:40 AM
(27) (12)

प्रतिनिधित्व का फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट .cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर सभी क्षेत्रों के लिए परिणाम जारी किए गए।

पिछले वर्ष से 4.40 प्रतिशत वृद्धि हुई है क्योंकि 2019 में पास प्रतिशत 91.1 प्रतिशत को छू गया है, हालांकि,अभी  भी सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम 2017 के पास प्रतिशत से कम है - जो 93.06  प्रति प्रतिशत था ।

केरल का त्रिवेंद्रम क्षेत्र इस बार फिर से बेहतर प्रदर्शन करके शीर्ष पर है। पास प्रतिशत में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2018 में 99.60 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 99.85 प्रतिशत हो गई है।

इस साल दसवीं में 92.45% लड़कियां पास हुई हैं. जबकि 90.14 % लड़के पास हुए हैं. लड़कियों का पास परसेंट लड़कों की तुलना 2.31 फीसदी बेहतर है. ट्रांसजेंडर छात्रों ने उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत 94.74 प्रतिशत दिखाया - जो न केवल लड़कियों और लड़कों दोनों की तुलना में बेहतर है, बल्कि पिछले साल के अपने 83.33 प्रतिशत के परिणाम से भी बेहतर है।

१३ छात्रों ने 500 से बाहर 499 के स्कोर के साथ पहली रैंक साझा की - सिद्धांत पेंगोरिया (नोएडा), दिव्यांश वाधवा (नोएडा), योगेश कुमार गुप्ता (जौनपुर), अंकुर मिश्रा (गाजियाबाद), वत्सल वार्ष्णेय (मेरठ), मान्या (भटिंडा) ), आर्यन झा (जामनगर), तारू जैन (जयपुर), भावना एन शिवदास (केरल), ईश मदन (गाजियाबाद), दिवजोत कौर जग्गी (अंबाला), अपूर्व जैन (गाजियाबाद), शिवानी लाठ (नोएडा)।

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। 2018 में, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.67 प्रतिशत था। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 86.07 प्रतिशत लड़कियों ने 85.32 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले परीक्षा उत्तीर्ण की।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले