ममता vs CBI: शिलांग में 9 फरवरी को कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करेगी CBI  

Team Suno Neta Thursday 7th of February 2019 10:48 PM
(21) (8)

राजीव कुमार

नई दिल्ली: न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से कहा गया है कि सीबीआई 9 फरवरी को शिलांग में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर एक अवमानना याचिका पर कुमार को नोटिस जारी किया था। कोलकाता पुलिस प्रमुख ने सारदा मामले की जांच के लिए ममता द्वारा अप्रैल 2013 में गठित विशेष जांच दल (SIT) का नेतृत्व किया है।

CBI ने कुमार के आवास से अपनी टीम को रोके जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने पूछताछ के लिए कुमार को शिलांग में CBI के सामने पेश होने का निर्देश दिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

CBI ने अपने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया था कि कुमार ने एक महत्वपूर्ण आरोपी के कॉल डेटा रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की, रोज वैली के खिलाफ दर्ज FIR को दबा दिया और सबूत नष्ट कर दिए। CBI ने कहा कि यह एक मजबूत प्रथम दृष्टया मामला है। कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और अन्य IPC अपराधों के तहत अपराध किए हैं।

गौरतलब है कि बीते रविवार को CBI द्वारा राजीव कुमार के आवास पर छापा मारे जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने जरूरी कागजात के अभाव में CBI के अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें बाद में फिर रिहा कर दिया गया था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस प्रमुख कुमार के समर्थन में धरने पर भी बैठ गयी थी। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में राजनितिक सरगर्मियाँ तेज़ हो गयी थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने CBI द्वारा दायर किए गए याचिका पर सुनवाई की थी और किसी तटस्थ स्थान पर राजीव कुमार से CBI को पूछताछ की इजाज़त दी थी इसके लिए कोर्ट ने मेघालय की राजधानी शिलांग का नाम सुझाया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले