बंगाल में तृणमूल विधायक की हत्या के मामले में भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज 

Team Suno Neta Monday 11th of February 2019 10:09 AM
(13) (2)

मुकुल राय

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के मामले में रविवार को भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।  

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में जिन चार लोगों का नाम है उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, “इस मामले में हमने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है। विधायक को गोली मारने के लिए इस्तेमाल हुई देसी रिवॉल्वर भी बरामद की गई है।”

राज्य विधानसभा की कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बिस्वास (41) की शनिवार शाम जिले के फूलबाड़ी इलाके में एक सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें तत्काल एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सत्यजीत बिस्वास की हत्या के बाद मृत विधायक के घर उनके आखिरी दर्शन के लिये लोगों की भारी भीड़ जमा थी। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व संसद सदस्य रहे राय ने कहा कि विधायक की हत्या की वजह तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई हो सकती है।  राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संबंधों में खटास आने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया। राय ने कहा कि FIR में उनका नाम जोड़ने का फैसला राजनीति से प्रेरित है।

राय ने बताया, “FIR में मेरा नाम जोड़ना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित कदम है। सत्यजीत की मौत का मुझे दुख है, लेकिन जिस तरह से वे (तृणमूल नेता) भाजपा को इसके लिये जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं वह कुछ और नहीं बल्कि एक गंदी साजिश है।'' राय ने कहा कि जिस वक्त सत्यजीत को गोली मारी गई वो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से घिरे हुए थे।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने विधायक को मारा वे भाजपा से जुड़े थे। नादिया जिले के तृणमूल प्रेक्षक अनुब्रत मंडल ने जोर देकर कहा, “किसी भी साजिशकर्ता को छोड़ा नहीं जाएगा।'' पार्थ ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों को लगता है कि सत्यजीत की हत्या कर उनका फायदा होगा वे भ्रम में जी रहे हैं।”

भाजपा के इस हत्या से किसी भी तरह जुड़े होने के आरोपों को खारिज करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने हत्या की CBI जांच की मांग की है।  उन्होंने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच से सच सामने आएगा। घोष ने भी कहा कि बिस्वास सत्ताधारी दल में आंतरिक संघर्ष का शिकार हुए।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले