उदित राज का भाजपा ने काटा टिकट, नई लिस्ट में गायक हंसराज हंस उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार  

Shruti Dixit  Tuesday 23rd of April 2019 03:19 PM
(26) (15)

गायक हंस राज हंस 

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बीजेपी ने दिल्ली में अपने सातवें उम्मीदवार के रूप में सिंगर हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से उतारने का फैसला कर लिया है। मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस फैसले से नाराज उदित राज ने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, अब मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।” 

गौरतलब है कि हंसराज हंस साल 2016 में ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि उदित राज अभी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। यानी दिल्ली की इस सीट से हंस राज के चुनाव लड़ने का मतलब है कि बीजेपी से उदित राज का पत्ता कट चुका है, जिसे लेकर कुछ दिनों से उदित राज नाराज भी दिख रहे थे। बीजेपी ने भी बयान जारी कर कह दिया है कि हंसराज हंस ही इस सीट से उनके उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि नाराज़ उदित राज ने एक चैनल से मंगलवार सुबह बात करते हुए कहा, “नया सांसद होने के बाद भी अच्छा काम किया। मैं दलितों की आवाज उठाता रहा हूं। मैं बीजेपी का दलित चेहरा हूं। आवाज उठाने वाला और जनाधार वाला। पार्टी छोड़ रही है, तो हमें जाना ही है।”

उदित ने कहा कि कल अरविंद केजरीवाल से मेरी फोन पर बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी मुझे टिकट नहीं देगी। राहुल गांधी ने एक बार संसद में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं। पार्टी मुझे छोड़ रही है, देशभर में मेरा संगठन है। मैं दलित चेहरा हूं। मैंने नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से भी संपर्क किया था। नामांकन का इंतजार कर रहा हूं। समर्थकों को बुलाया है। घोषणा का इंतजार कर रहा हूं। अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो किस पार्टी में जाऊंगा इसका खुलासा बाद में करूंगा।

मशहूर गायक हंसराज हंस ने अपने सियासी सफर की शुरुआत जनवरी, 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी। वह जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे। 18 दिसंबर, 2014 को हंसराज हंस ने अकाली दल छोड़कर फरवरी, 2016 में कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी। हालांकि, थोड़े दिन बाद हंसराज हंस का कांग्रेस से भी मोह भंग हो गया और 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली।

AAP, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:

पार्टी

नई दिल्ली

चांदनी चोक

दिल्ली दक्षिण

दिल्ली पश्चिम

दिल्ली उत्तर पश्चिम

दिल्ली पूर्व

दिल्ली पूर्वोत्तर

आम आदमी पार्टी

बृजेश गोयल

पंकज गुप्ता

राघव चड्ढा

बलबीर सिंह जाखड़

गुगन सिंह रंगा

आतिशी मार्लेना

दिलीप पांडे

भाजपा

मीनाक्षी लेखी

हर्षवर्धन

रमेश बिधूड़ी

परवेश साहिब सिंह वर्मा

हंस राज हंस

गौतम गंभीर

मनोज तिवारी

कांग्रेस

अजय माकन

जे पी अग्रवाल

विजेन्द्र सिंह

महाबल मिश्रा

राजेश लिलोथिया

अरविंदर सिंह लवली

शीला दीक्षित


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले