भाजपा ने कहा ‘तेलंगाना में TRS का समर्थन करने का विकल्प अभी बंद नहीं हुआ’  

Team Suno Neta Sunday 9th of December 2018 02:48 PM
(0) (0)

जी वी एल नरसिम्हा राव

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा है कि अधिकतर एग्जिट पोल  तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) की राज्य में सत्ता को बरक़रार करने की तरफ इशारा कर रहें हैं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन पहले भाजपा  ने सोमवार को संकेत दिया कि यदि TRS बहुमत की संख्या को पार पाने में पीछे रह जाती है तो भी उसके लिए समर्थन का विकल्प खुला रहेगा। TRS को समर्थन देने के मामले पर राव ने कहा कि अभी टिप्पणी करना मुश्किल है क्योंकि अब तक कोई नहीं जानता कि TRS की सीटों की संख्या कितनी होने जा रही है।

न्यूज़ एजेंसी  PTI बात करते हुए उन्होंने  बताया, “बीजेपी के पास कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी के साथ कुछ भी लेना देना नहीं होगा जिससे संकेत मिलता है कि भाजपा के चंद्रशेखर राव सरकार के साथ जा सकती है।”

राव ने कहा, “भाजपा  निश्चित रूप से एक स्थिर सरकार चाहती  है चुनाव के नतीजे आने के बाद हम देखेंगे कि हमारा समर्थन कौन चाहता है ? हमारा समर्थन निश्चित रूप से कांग्रेस या AIMIM के लिए  नहीं होगा।”

2014 में पिछले चुनावों में भाजपा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम के साथ गठबंधन किया था और पांच सीटें जीती थीं।

इस बार के चुनाव में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ा है  जबकि टीडीपी कांग्रेस के नेतृत्व वाले “प्रजकुट्टामी” (पीपुल्स फ्रंट) का हिस्सा है।  जिसमें तेलंगाना जन समिति (TJS) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) भी शामिल है।शुक्रवार के एक्जिट पोल से पता चलता है कि भाजपा की सीटों की संख्या सिंगल डिजिट में ही रहेगी।

राव ने कहा, “हमने कांग्रेस और TRS दोनों के खिलाफ (तेलंगाना) चुनाव लड़े हैं, इसलिए हम विपक्ष में बैठने के लिए विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए भी खुश होंगे। क्योकि यही वह भूमिका है जो लोगो ने हमें दी है और हम उस भूमिका को निभाने के लिए खुश हैं।”

ज्ञात हो कि चुनाव के नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले