भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज़ को माफ़ करने का किया ऐलान  

Team Suno Neta Tuesday 18th of December 2018 02:09 PM
(0) (0)

भूपेश बघेल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटों के अंदर ही भूपेश बघेल ने सोमवार को 61 अरब रुपये के किसानों के कर्ज़ को माफ़ करने की घोषणा की। नई सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का भी फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने का फैसला किया जो 16 लाख किसानों को कर्ज़ से राहत प्रदान करेगा।विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस ने किसानों के कर्ज़ को माफ़ का बड़ा वादा किया था। कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 68 सीटे जीतकर सरकार बनायी है।मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तुरंत कर्ज़माफ़ी की घोषणा की गयी।

मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली न्यूज़ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बघेल ने मीडिया के लोगों को मंत्रिमंडल के फैसले के बारे में जानकारी दी और कहा कि उन्होंने मई 2013 में बस्तर में झीरम घाटी नरसंहार के पीछे षड्यंत्र को सुलझाने के लिए SIT गठित करने का फैसला किया है। झीरम घाटी नरसंहार में कई कांग्रेस नेता मारे गए थे जिसमें तत्कालीन राज्य कांग्रेस प्रमुख नेता वीनंदकुमार पटेल भी थे।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का लोन माफ करने के फैसले से 16 लाख किसानों को फायदा होगा।  

बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के नए CM कमलनाथ ने भी किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले