छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने ली शपथ  

Team Suno Neta Monday 17th of December 2018 06:01 PM
(0) (0)

भूपेश बघेल

नई दिल्ली: कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए छत्तीसगढ़ में अहम भूमिका निभाने वाले भूपेश बघेल ने सोमवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बघेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
छत्तीसगढ़ में बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

विधानसभा चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था। ऐसे में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत से कांग्रेस अब बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। तीनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी विपक्षी एकता देखने को मिली।
2003 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर भूपेश को विपक्ष का उपनेता बनाया गया था। 2014 में उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत यूथ कांग्रेस से की थी। 57-वर्षीय बघेल को अब छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले