अमित शाह के कोलकाता रोडशो के दौरान भाजपा-TMC झड़प के बाद बंगाल में गुस्सा  

Amit Raj  Wednesday 15th of May 2019 10:13 AM
(24) (6)

विद्यासागर कॉलेज के सामने कोलकाता पुलिस एवं दमकल विभाग के कर्मी कुछ वाहनों पर लगाई गई आग बुझाते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार करने कोलकाता पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल हो गया। लाठी-डंडे, और आगजनी के बीच पुलिस हस्तछेप के कारण अमित शाह को अपना रोड शो जैसे-तैसे पूरा करना पड़ा। दरसल मंगलवार को अमित शाह का रोड शाह जब विद्यासागर कॉलेज के पास पहुंच, वहाँ सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी।

शाम को न सिर्फ दोनों पक्षों के बीच झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी हुई, बल्कि समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा भी भी तोड़ दी गई। बता दें कि विद्यासागर, बंगाल के पुनर्जागरण स्तंभों में से एक थे।

कोलकाता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट परिसर के बाहर हुए हंगामे और झड़पों के दौरान कई घायल हो गए। कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि “इसमें लगभग 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।हम उनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेंगे जो इस घटना के ज़िम्मेवार हैं।”

भाजपा इसके लिए ममता सरकार पर आरोप लगा रही है, तो वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से हिंसा की शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कॉलेज का गेट बंद है और बीजेपी कार्यकर्ता बाहर थे। गेट बंद है, टूटा नहीं है। जहां प्रतिमा रखी थी, वो दो कमरों के अंदर है। शाम साढ़े सात बजे की यह घटना है।कॉलेज बंद हो चुका था, फिर अंदर जाकर किसने दरवाजे खोले और मूर्ति तोड़ी। कमरे का ताला भी नहीं टूटा है। फिर कमरे की किसने दी। ये सारे सबूत बताते हैं कि प्रतिमा को टीएमसी के गुंडों ने तोड़ा है।

भाजपा ने यह दावा किया कि रोड शो के दौरान तृणमूल काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोतल-डंडे फेंककर हमारे कार्यकर्ताओं को उकसाने का प्रयत्न किया गया।

अमित शाह में कहा कि ममता दीदी हमें डराने की कोशिश कर रही है।हमें रोकने के लिए हिंसा आगजनी और पथराव का सहारा ले रही है।

इन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का काला अध्याय है।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा में घायल छात्रों से मुलाकात की। ममता के साथ मौजूद कोलकाता पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजेश ने कहा कि हिंसा में शामिल 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है।किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

ममता बनर्जी ने शाह को “गुंडा” बताया। उन्होंने शहर के बेहाला की रैली में कहा, “अगर आप विद्यासागर तक हाथ ले जाते हैं तो मैं आपको गुंडे के अलावा क्या कहूंगी। मुझे आपकी विचारधारा से घृणा है, मुझे आपके तरीकों से नफरत है।” साथ ही उन्होंने विद्यासागर की  प्रतिमा तोड़े जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक विरोध रैली की घोषणा की।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस हिंसा की निंदा करने के साथ ही कहा कि क्या पश्चिम बंगाल को “गैंगस्टरों की सरकार” चला रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि 19 मई के अंतिम चरण में राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए सभी निगाहें अब चुनाव आयोग पर हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले