देना बैंक और विजया बैंक के विलय के विरोध में हफ़्ते भर के अंदर फिर हुई बैंक हड़ताल  

Team Suno Neta Wednesday 26th of December 2018 07:21 PM
(0) (0)

नई दिल्ली: सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंकों के लगभग 10 लाख कर्मचारियों ने बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के विरोध में सड़कों पर उतरे। एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब बैंक कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

इससे पहले सितंबर में केंद्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा की थी। विलय के बाद इन बैंको का बिज़नेस 14.82 ट्रिलियन होगा जो  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। यूनियन दावा कर रही हैं कि यह विलय बैंकों या उनके ग्राहकों के हित में नहीं, बल्कि दोनों के लिये हानिकारक होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है।

यूनियन का मत है: “इस विलय से बड़ी संख्या में शाखाएं बंद हो जाएँगी ,कर्मचारियों की छटनी होगी और ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पहले से ही बैंकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे जन धन योजना, मुद्रा, सामाजिक सुरक्षा बीमा, और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन का बोझ है।”

एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी बैंक हड़ताल है। इससे पहले 21 दिसंबर को बैंक अधिकारियों ने हड़ताल की थी। बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल से पैसे जमा करने और निकालने, चेक क्लीयरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। विलय के बाद सबसे बड़ा ऋणदाता SBI ने अपने पांच सहायक बैंकों का विलय कर दिया और पिछले साल भारतीय महिला बैंक का अधिग्रहण किया, जिसने इसे शीर्ष 50 वैश्विक ऋणदाताओं में शामिल किया।



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले