देवेंद्र फडणवीस के वादे के बाद अन्ना हजारे ने भूख हड़ताल खत्म की
अन्ना हजारे (बाएं) और देवेंद्र फडणवीस
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे के साथ छह घंटे की मैराथन बैठक के बाद सातवें दिन अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
उन्होंने कहा कि वह सरकार द्वारा किए गए वादों से संतुष्ट हैं और इसलिए वह उन्होंने अपना उपवास तोड़ने का फैसला किया। अन्ना ने कहा, “मैं वादों से संतुष्ट हूं और इसलिए मैं अपना उपवास तोड़ता हूं। मैंने उपवास शुरू किया था क्योंकि मुझे दर्द हुआ था कि 2013 में लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम को लागू हुए भले ही पांच साल बीत चुके हैं लेकिन केंद्र ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है।” हजारे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के लिए लोकायुक्त अधिनियम की नई संयुक्त मसौदा समिति के लिए आश्वस्त हूं। सरकार ने इसके लिए सहमति व्यक्त की है।
हजारे ने 30 जनवरी को केंद्र द्वारा लोकपाल और किसान सुधारों की नियुक्ति पर “वादों को पूरा न करने” को लेकर अपना आंदोलन शुरू किया था। केंद्र ने सोमवार को हजारे के साथ विचार-विमर्श करने के लिए भामरे को भेजकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया था लेकिन भामरे उन्हें संतुष्ट करने में विफल रहे। मंगलवार को राधा मोहन सिंह और फड़नवीस ने हजारे के साथ विचार-विमर्श किया।
अपना कमेंट यहाँ डाले