अमित शाह ने शिवसेना को दी चेतावनी, कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार होने के लिए कहा  

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 02:18 PM
(0) (0)

अमित शाह

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ने के लिए तैयार होने के लिए कहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए उनके इस बयान से साफ़ संकेत मिलता है कि भाजपा और उसके सहयोगी शिवसेना के बीच तक़रार गहरी होती जा रही है।

शाह ने लातूर में बूथ स्तर के कैडर को संबोधित करते हुए कहा: “यदि कोई गठबंधन होता है, तो हमारी तैयारी हमारे साथी के उम्मीदवारों के लिए सहायक होगी। यह मत सोचो कि शिवसेना के साथ गठबंधन होगा या नहीं। अकेले लड़ने की तैयारी करो।” उसी बैठक में उपस्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष गठबंधन पर विचार करेंगे। “हमें अकेले लड़ने की तैयारी करनी होगी। हम सभी 48 सीटों पर लड़ेंगे, और कम से कम 40 सीटें जीतेंगे।”

हालांकि शिवसेना ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष का यह बयान पार्टी के अहंकार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि “आप हिंदुत्ववादियों को नहीं चाहते हैं। आपने दिखाया है कि आप EVM के साथ गठबंधन में प्रवेश करेंगे।” शिवसेना ने कहा, “हम उन लोगों पर हमला करने के लिए अभ्यस्त हैं जो हम पर हमला करते हैं। यह राज्य आपको हार दिखाएगा। देश के लोगों ने पहले ही पांच राज्य चुनावों के परिणामों से उन्हें रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।”

शिवसेना के संपादकीय मुखपत्र सामना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “पिछले साल एक करोड़ नौ लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी है। युवाओं के हाथ से चुनकर आप सत्ता में आयें हैं,अब उनको नीचे खींचने की कोशिश कर रहे हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले