CBI ने अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में क्लीन चिट दी  

Amit Raj  Tuesday 21st of May 2019 12:23 PM
(33) (12)

मुलायम सिंह यादव (दाएं) और अखिलेश यादव।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने समाजवादी पार्टी के कुलपति मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे और पार्टी के नेता अखिलेश यादव को असम्बद्ध संपत्ति के मामले में क्लीन चिट दे दी है। CBI ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया।

जांच एजेंसी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने 7 अगस्त 2013 को मामले की जांच बंद कर दी थी। उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा सके।

इससे पहले  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर CBI से जवाब मांगा था। शीर्ष अदालत ने 2007 में केस की जांच CBI को सौंपी थी। मामले की अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद जुलाई में की जाएगी।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने अप्रैल में वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी की याचिका पर CBI से जवाब मांगा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि यादव ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

25 मार्च को हुई पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने CBI को नोटिस जारी किया था और एजेंसी से दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। फरवरी में दायर याचिका में कहा गया है कि CBI को इस मामले में प्रारंभिक जांच पूरी करने में लंबा समय लगा है, जिसे 2007 से जांचा जा रहा है।

2005 में, चतुर्वेदी ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की थी जिसमें मुलायम सिंह यादव, उनके बेटों अखिलेश और प्रतीक यादव और बहू डिंपल यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कथित रूप उनके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने की CBI जांच की मांग की गई थी। चतुर्वेदी की याचिका में आरोप भी लगाया गया था कि मुलायम ने 1999 और 2005 के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी।

बहरहाल अभी यादव परिवार को CBI से राहत मिली है CBI ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश को क्लीन चिट दी है। CBI का कहना है दोनों के खिलाफ रेग्युलर केस रजिस्टर करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले