लॉन्च के अगले ही दिन वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी 

Team Suno Neta Saturday 16th of February 2019 04:29 PM
(48) (14)

वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली: भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई थी। शनिवार को वाराणसी से दिल्ली आ रही इस ट्रेन में खराबी आ गई जिसके बाद इसे टुंडला स्टेशन पर रोक दिया गया।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी ट्रायल रन पर है। रविवार से ट्रेन पहली बार यात्रियों को लेकर दिल्ली से वाराणसी तक का सफर करेगी, लेकिन खराबी आने के बाद अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या यह रविवार से अपना पहला कमर्शिअल सफर करना शुरू कर पाएगी या नहीं? शनिवार सुबह ट्रेन में खराबी की शिकायत आई जब एक अजीब सी आवाज आने लगी। ट्रेन के आखिरी कोच में आई कुछ खराबी की शिकायत के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के टुंडला जंक्शन से 15 किलोमीटर दूर रोक दिया गया।

ट्रेन में खराबी आने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के अंतिम कोचों ने तेज आवाज करना शुरू कर दिया था। लोको पायलटों ने कुछ समय के लिए गति कम कर दी। धुआं देखा गया था और अंतिम चार कोचों में एक दुर्गंध महसूस की गई थी। सभी कोचों में बिजली चली गई और इंजीनियरों ने 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को फिर से चलाया।

वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम दिया है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने इसका निर्माण किया है। 17 फरवरी से ये ट्रेन दिल्ली से वाराणसी रूट पर दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए टिकट की कीमतें जारी कर दी गई हैं। इस ट्रेन के लिए चेयर कार का टिकट ₹1,760 का होगा जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए टिकट की कीमत ₹3,310 होगी। इस कीमत में केटरिंग यानी खाने का खर्च जुड़ा होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं लेकिन प्रतिबंधों के चलते ये 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर ये ट्रेन दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। ये दिल्ली से वाराणसी तक का सफर महज 8 घंटो में पूरा कर सकेगी। पहले सफर के लिए ये 9 घंटे 45 मिनट का समय लेगी। इस बीच ट्रेन प्रयागराज और कानपुर सिर्फ दो स्टेशनों पर रुकेगी।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले