सूरत के कोचिंग संस्थान में आग लगने से 20 छात्रों की मौत, सीएम ने शिक्षण संस्थानों के फायर सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए 

Amit Raj  Saturday 25th of May 2019 12:18 PM
(20) (8)

अग्निशमन विभाग के दमकल आग को काबू में करने की कोशिश करते हुए।

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स  की दूसरी मंजिल पर एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई जिसमें 20 छात्रों की मौत हो गई। जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कोचिंग सेंटर चल रहा था। आग से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ऊपर से छलांग लगा दी, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक CM विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सूरत में आग की घटना से बेहद व्यथित हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया: “सूरत में हुए इस हादसे की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हू।”

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बिल्डिंग में 50 से ज्यादा बच्चे और टीचर मौजूद थे। स्थानीय लोगों और प्रशासन का कहना है कि ज्यादातर छात्रों की मौत घबराहट में बिल्डिंग से छलांग लगाने की वजह से हुई है।

मामले में गुजरात पुलिस ने कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में अब-तक तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईर में 2 बिल्डर और कोचिंग सेंटर का संचालन करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि कोचिंग क्‍लास का मालिक भार्गव बुटाणी को देर रात पकड़ लिया है, जबकि बिल्‍डर व भवन मालिक हेतुल वेरडिया, जिज्ञेश पगडालू अभी फरार हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले