अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 14 लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज 

Team Suno Neta Thursday 14th of February 2019 10:38 AM
(11) (9)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: पुलिस ने बुधवार को कहा कि ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल उल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दौरे की खबरों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के विरोध के बाद कुछ छात्रों और कवरेज करने गए टीवी चैनल के कर्मचारियों के बीच तनातनी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में जमकर बवाल हुआ। वहीं PTI के मुताबिक AMU में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर मीडिया के साथ छात्रों की झड़प के बाद तनाव होने के कारण परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 14 छात्रों पर मंगलवार शाम देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मीडिया क्रू के साथ एक विवाद के बाद की गई है। खबरों के मुताबिक छात्रों पर कार्रवाई भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी और पत्रकारों की शिकायत के बाद की गई है। भाजपा नेता मुकेश लोधी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन पर AMU के छात्रों ने हमला किया और यह छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

पूर्व AMU छात्र संघ के नेता नदीम अंसारी पर भी आरोप लगाए गए हैं।  वहीं अलीगढ़ के SSP आकाश कुलहरि ने कहा, “देशद्रोह का मामला नागरिकों की शिकायत के बाद लगाया गया है। हम इस मामले को देख रहे हैं, अगर आरोप साबित नहीं होते हैं तो देशद्रोह का मामला हटा दिया जाएगा।”

AMU छात्रसंघ की ओर से मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आमंत्रित किया गया था। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ कार्यकर्ताओं ने AMU के फैज गेट के पास प्रदर्शन किया था। हालांकि ओवैसी कार्यक्रम में नहीं आए। इसी बीच कार्यक्रम की कवरेज के लिए आए मीडिया के लोगों से छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों की बहस हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई नहीं थीं लेकिन इनकी वजह से AMU परिसर में हालात तनावपूर्ण हो गए। इसे लेकर समाचार चैनल और AMU प्रशासन की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

इस बीच ABVP ने शिकायत दर्ज करायी है कि विश्वविद्यालय के फैज गेट के पास उनके सदस्यों के साथ मारपीट हुई और उनकी एक बाइक जला दी गई।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले