तेलंगाना-कांग्रेस में फूट, 12 विधायक तेलंगाना राष्ट्र समिति मरीन शामिल 

Amit Raj  Friday 7th of June 2019 01:10 PM
(21) (3)

टीआरएस में शामिल होते कांग्रेस विधायक

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में मचे कोहराम के बीच तेलंगाना में पार्टी को एक और झटका लगा है। तेलंगाना में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके 12 विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से मुलाकात की और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ कांग्रेस विधायक दल के विलय को लेकर उन्हें प्रतिवेदन दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जी वेंकट रमन रेड्डी के हवाले से बताया गया कि 12 विधायकों ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। रेड्डी के मुताबिक, उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक प्रतिवेदन देकर टीआरएस में विलय का अनुरोध किया है।

वेंकट रमन रेड्डी ने कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक दल की हमारी एक विशेष बैठक हुई। इसके 12 सदस्यों ने मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व को समर्थन दिया और वे उनके साथ काम करना चाहते हैं। हमने अध्यक्ष को प्रतिवेदन दिया और उनसे टीआरएस के साथ हमारे विलय का अनुरोध किया।’

इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस दो खेमों में बंट गयी है। एक खेमा वेंकट रमन का है जिनके साथ 12 विधायक हैं तो दूसरा खेमा उत्तम कुमार रेड्डी की है जिनके पक्ष में अब मात्र 6 कांग्रेस विधायक बचे हैं।

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एन.उत्तम कुमार रेड्डी ने मीडिया से कहा- "हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हम सुबह से स्पीकर को खोज रहे हैं, पर वह हमें मिले ही नहीं। आप लोग भी उन्हें ढूंढने में हमारी मदद करें।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम संवैधानिक तरीके से अदालत में इस घटनाक्रम के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस के 12 विधायकों का टीआरएस में शामिल होना दल-बदल कानून का उल्लंघन नहीं है, क्योंकि यह संख्या पार्टी के कुल विधायकों (18) का दो तिहाई है।

कांग्रेस इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट का रुख करेगी। विधानसभा से बुलेटिन जारी कर कहा गया है कि इन 12 विधायकों को सदन में टीआरएस सदस्यों के साथ सीटें दे दी गई हैं। स्पीकर का यह फैसला उस वक्त आया, जब कांग्रेस टीआरएस पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही थी।

दिसंबर में हुए चुनाव में 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं। तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम रेड्डी ने नालगोंडा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। स्पीकर द्वारा विधायकों की मांग मानने के बाद राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास सिर्फ 6 विधायक बचे हैं। वहीं, एआईएमआईएम के पास 7 और भाजपा के पास एक सीट है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले