TMC नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा ‘कोटा विधेयक सरकार के चार सालों में पर्याप्त रोजगार न उपलब्ध करा पाने के अपराध का कबूलनामा है’  

Team Suno Neta Wednesday 9th of January 2019 06:43 PM
(0) (0)

डेरेक ओ'ब्रायन

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने बुधवार को राज्यसभा में कहा है कि सरकार पिछले चार सालों में पर्याप्त नौकरिया नही उपलब्ध करा पायी है इसलिए ये कोटा विधेयक लाकर अपना अपराध कबूल कर रही है।

ब्रायन ने कहा, “पिछले चार वर्षों में पर्याप्त नौकरियों को उपलब्ध न करा पाने से सरकार कोटा विधेयक लाकर अपना अपराध कबूल कर रही है।”

ब्रायन ने आगे कहा, “देश के युवा पूछ रहे हैं कि नौकरियां कहाँ हैं ? आपने 2 करोड़ नौकरियों को पैदा करने का वादा किया था। लेकिन आपने ऐसा करने के बजाय पकौड़ा पॉलिटिक्स शुरू कर दी।”  उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया को चीट इंडिया कहा जा सकता है। सरकार वादा करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती है यही सबसे बड़ी समस्या है।

गौरतलब है कि सरकार ने सामान्य वर्गों में आर्थिक रूप से कमज़ोर तबकों के लिए 10% आरक्षण देनेकी विधेयक की घोषणा की है। यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। अभी भी इसे कानून बनने के लिए राज्यसभा में पारित होना बाकी है।  


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले