‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के ट्रेलर से उमड़ा सियासी तूफान  

Team Suno Neta Friday 28th of December 2018 01:36 PM
(0) (0)

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

गुरुवार को ट्विटर पर भाजपा द्वारा “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का ट्रेलर साझा करने से कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पार्टी के पास किसी फिल्म की इच्छा बढ़ाने की स्वतंत्रता नहीं है।

सूचना और प्रसारण मंत्री ने ANI से बात करते हुए कहा, “क्या हम अपनी इच्छा से एक फिल्म तक को नहीं बढ़ा सकते? आजादी के लिए कांग्रेस ही सबकुछ रही है तो फिर आजादी पर सवाल क्यों उठा रही है?”

भाजपा ने फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए कहा, “एक परिवार ने कहा कि 10 साल तक देश को फिरौती के लिए कैसे रखा जाए। क्या डॉ सिंह सिर्फ एक रेजिमेंट थे जो उस समय तक पीएम की कुर्सी पर बैठे थे। जब तक वारिस तैयार नहीं हो गया था? #TheAccidentalPrimeMinister का आधिकारिक ट्रेलर देखें जो 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।”

भाजपा के इस ट्वीट पर कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा, “यह भाजपा का एक खेल है उन्हें पता है कि 5 साल पूरे होने वाले हैं और उनके पास लोगों को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए इन युक्तियों का उपयोग कर रही हैं।’’

‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की एक किताब पर आधारित है जो 2014 में प्रकाशित हुई थी। अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है जिसका निर्देशन नवोदित फिल्मकार विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले