स्टालिन ने नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, बताया ‘पॉलिटिकल ब्रोकर’  

Team Suno Neta Friday 28th of December 2018 10:19 AM
(0) (0)

एमके स्टालिन

गुरुवार को DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु में प्रधानमंत्री AIADMK को तोड़ने और फिर जोड़ने की कोशिश में लगे हैं। उन्होनें कहा कि वे अब पॉलिटिकल ब्रोकर (राजनीतिक दलाल) का काम करने लगे हैं। स्टालिन ने कहा PM मोदी ने AIADMK के दोनों हिस्सों को जोड़ने का काम किया है। वह कोई पॉलिटिकल ब्रोकर ही कर सकता है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीस्वामी पर भी उन्होंने करारा प्रहार करते हुए भी स्टालिन ने कहा कि पलनीस्वामी अपने को भगवान समझने लगे हैं और कुछ वैसा ही बर्ताव भी कर रहे हैं। उन्होनें ने कहा, “हालिया गाजा चक्रवाती तूफान में लाखों लोग प्रभावित हुए लेकिन मुख्यमंत्री क्या बाहर निकले? स्टालिन ने पलनीस्वामी को कहा कि वे भगवान नहीं हैं बल्कि फ्रॉड हैं।

स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने गाजा तूफान के बाद कोई फंड जारी नहीं किया है। सरकार को नुकसान का अंदाजा तक नहीं है। पिछले महीने तमिलनाडु में आए गाजा तूफान ने बड़ी तबाही मचाई थी। जिलके चलते 13 लोग की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया भी किया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले