SP-BSP गठबंधन एक ‘वैज्ञानिक प्रयोग’ जो असफल रहा: अखिलेश यादव  

Team Suno Neta Wednesday 5th of June 2019 01:47 PM
(15) (7)

अखिलेश यादव

SP-BSP गठबंधन को एक असफल ‘वैज्ञानिक प्रयोग’ करार देते हुए, SP प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि “BSP सुप्रीमो मायावती के प्रति उनका सम्मान गठबंधन अलग होने के बाद भी बरकरार रहेगा”।अखिलेश ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंने मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। एक विज्ञान के छात्र के रूप में, मैं जानता हूं कि सभी प्रयोग हमेशा सफल नहीं होते हैं। लेकिन फिर भी हम इसका परीक्षण करते हैं और सीखते हैं कि क्या कमी है।“

 अखिलेश ने आगे कहा: “पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैंने कहा था कि मेरा सम्मान मायावती जी का सम्मान है और आज भी मैं उस बयान पर खड़ा हूं। हमारे पास अलग-अलग रास्ते और अलग-अलग कार्यशैली हो सकती हैं और मैं अपनी शुभकामनाएं हर किसी तक पहुंचाऊंगा।“

ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर पूरे देश को अपनी शुभकामनाएं देते हुए, अखिलेश ने कहा: “हम सभी को गंगा- जमुना संस्कृति और राष्ट्र की सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जहां सभी जाति और धर्म के लोग सद्भाव में रहें।“


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले