सोनिया गांधी ने कहा ‘राहुल की चेतावनी ने भीलवाड़ा को कोविड -19 से निपटने में मदद की’ 

Team Suno Neta Friday 10th of April 2020 11:21 PM
(0) (0)

सोनिया गांधी (दाएं) और राहुल गाँधी।

अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने पार्टी प्रमुखों से कहा है कि भीलवाड़ा में नए कोरोनावायरस – COVID-19 – से निपटने में राजस्थान सरकार की सफलता उनके बेटे – पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी – की “समय पर” चेतावनी का परिणाम है।

समाचार वेबसाइट दप्रिंट ने रिपोर्ट की कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने उनसे एक बातचीत में कहा, “सोनिया गांधीजी ने उल्लेख किया कि राहुल गांधी ने फरवरी में ही सरकार को कैसे (COVID-19 के बारे में) चेतावनी दी थी, लेकिन किसी ने भी उनकी सुनी नहीं ... उनके अनुसार (केंद्रीय) सरकार ने उस पर संज्ञान लिया होता तो हम आज बेहतर स्थिति में होते।”

उनके अनुसार, मीटिंग के दौरान सोनिया गाँधी  ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि राहुल गांधी ने फरवरी में ही कोरोनोवायरस के बारे में चेतावनी जारी की थी कि राजस्थान जैसे राज्य तेजी से (कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए) आगे बढ़े। उन्होंने सुनिश्चित किया कि पर्याप्त PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट हों।”

राजस्थान का भीलवाड़ा देश के सबसे शुरुआती कोरोनवायरस हॉटस्पॉटों में से एक के रूप में उभरा, जहां मार्च में 27 COVID-19 संक्रमण सामने आए और दो मौतें हुईं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है।

सोनिया गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियोकांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस के राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने COVID-19 महामारी से निपटने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले