स्मृति ईरानी ने कहा कुछ लोगों के लिए भारत मे देशभक्त होना ‘कूल’ नहीं  

Team Suno Neta Thursday 20th of December 2018 11:46 AM
(0) (0)

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत मे देशवासियों को कहा जाता है कि देशभक्त होना ‘कूल’ नहीं है।

बुधवार को रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ईरानी ने कहा कि जब हम भारत के बारे में बात करते हैं तो हमे बताया जाता है कि देशभक्ति के लिए यह अच्छा नहीं है। कहा जाता है जब राष्ट्रीय गान गाया जाता है तो आप  आंसू क्यों बहाते है? आप खड़े रहना क्यों चाहते है?

ईरानी ने कहा कि वास्तव मे लोकतंत्र का जश्न मनाने का अच्छा तरीका यह है कि ‘भारत के सौ तुकडे होगे’(भारत को 100 टुकड़ों में तोड़ा जाएगा) । मैं इससे असहमत हूं।

कार्यक्रम मे स्मृति ईरानी और अभिनेता कमल हासन के बीच बहस हुई। जिसमे   हासन ने कहा कि सिनेमाघर कोई देशभक्ति का परीक्षण करने की कोई जगह नहीं है।

ईरानी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रीय गान किसी के देशभक्ति का परीक्षण करने के लिए गाया जाता है। यह हमारे लिए समान है। सभी समुदाय एक साथ आते हैं और जश्न मनाते हैं। हमारी भाषाएं, संस्कृति सामान्य नहीं है लेकिन राष्ट्रीय गान के दौरान सब का साथ आना आम बात है।’’

हासन ने अपने जवाब में कहा, “रोंगटे तब आता है जब यह सब उचित माहौल में किया जाता है। मेरे भी रोंगटे आते है लेकिन यह हर दिन होने लगे तो इसका प्रभाव कम हो जाता है।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले