मिशन शक्ति की घोषणा पर येचुरी ने कहा ‘नरेंद्र मोदी खुद लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार हैं। इसीलिए यह साफ तौर पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है’ 

Team Suno Neta Wednesday 27th of March 2019 06:54 PM
(9) (3)

सीताराम येचुरी 

लेफ्ट पार्टी CPM के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन शक्ति की घोषणा पर चुनाव आयोग को पत्र लिख इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखते हुए येचुरी ने कहा, “मैं आपका ध्यान चुनाव प्रचार के दौरान वैज्ञानिकों की सफलता की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की ओर दिलाना चाहता हूं। ऐसे मिशन के बारे में इससे जुड़े हुए वैज्ञानिक या फिर DRDO इस जानकारी के लिए अधिकृत होते हैं। उनकी बजाए मोदी ने इस बात की घोषणा के लिए राष्ट्र के नाम संबोधन किया।”

येचुरी ने आगे लिखा, “यह घोषणा चुनावी प्रचार अभियान के बीच में हुई है और नरेंद्र मोदी खुद एक उम्मीदवार हैं। यह साफ तौर पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।” चुनाव आयोग से सवाल करते हुए येचुरी ने कहा, “क्या मोदी ने इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी? क्या चुनाव आयोग ने मोदी को राष्ट्र के नाम संबोधन की अनुमति दी? ”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले