शशि थरूर ने कहा ‘NDA डूबती नाव सहयोगी भी छोड़ रहे भाजपा का साथ’ 

Team Suno Neta Sunday 6th of January 2019 07:19 PM
(0) (0)

शशि थरुर

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने PTI को दिए हुए एक इंटरव्यू मे कहा कि भाजपा के कुछ सहयोगी दल “डूबती नैया” का साथ छोड़ रहे है जिसके चलते NDA के सदस्यों के बीच निराशा बढ़ रही है। थरुर ने कहा कि भाजपा को यह समझना ही होगा कि जब आपके दोस्त ही आपसे नाखुश हैं तो पूरा देश तो आपको लेकर नकारात्मक होगा ही।’’

उन्होने कहा कि एक व्यक्ति को सर्वेसर्वा बनाए जाने से NDA के सदस्यों के बीच निराशा स्पष्ट तौर पर दिख रही है जो हमने वर्तमान सरकार में देखा है। भाजपा के कुछ सहयोगियों का डूबती नाव का साथ छोड़ना इस बात का संकेत है कि गठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरुर ने कहा कि के सदस्यों के बीच निराशा बढ़ रही है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर काम कर रही है। थरुर ने कहा कि UPA ने सबको साथ लेते हुए करीब एक दशक तक भारतीय राजतंत्र के दायरे में रह कर सफलतापूर्वक काम किया है।

लोकसभा चुनावों से कुछ ही महीने पहले भाजपा ने दो प्रमुख सहयोगियों चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (TDP) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का साथ गंवा दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) का दबाव भी झेलना पड़ रहा है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और MP मे कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी पर थरूर ने कहा, “मैं इस बात से सहमत हूं कि ऋण माफी कृषि अर्थव्यवस्था के बड़े मुद्दों का दीर्घकालिक समाधान नहीं है लेकिन अगर किसी का खून बह रहा है तो आपको पहले जख्म को ठीक करना होगा और फिर उसकी चोट के कारण का निदान करना होगा।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले