शरद पवार ने कहा ‘8 लोकसभा सीटों पर मतभेद सुलझाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस और NCP’ 

Team Suno Neta Monday 14th of January 2019 12:07 PM
(0) (0)

शरद पवार

रविवार को कोल्हापुर में NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, “कांग्रेस-NCP ने 40 सीटों पर फैसला लिया है। अभी भी आठ सीटों पर कुछ अंतर हैं।” उन्होंने बताया कि उनके मतभेद एक सप्ताह के भीतर हल हो जाएंगे। पवार ने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान केवल 48 लोकसभा सीटों पर केंद्रित हैं। 288 विधानसभा सीटों के बारे में हम अभी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता लोकसभा है।

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 2019 लोकसभा चुनाव में एक साथ लड़ने का फैसला किया है लेकिन अभी भी महाराष्ट्र की 48 सीटों में से आठ के अंतर पर अटकी हुई है। पवार ने कहा कि MNS या शिवसेना के गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

PM उम्मीदवार के बारे में सवाल पर पवार ने कहा, “अतीत में कभी भी UPA ने किसी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में नहीं दिखाया था। 2004 के लोकसभा चुनावों में डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में लेने का निर्णय सभी दलों की सहमति से लिया गया था।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले